मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!

www.hshayari.in

Click Here To Subscribe

मांगी थी दुआ हमने रब से,
मुझे दोस्त दो जो अलग हो सबसे,
उसने मिला दिया हमें आपसे,
और कहा संभालो इसे ये अनमोल
है सबसे।

www.hshayari.in

अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब
लगा लेते है जब तुम्हारा नाम
सुन कर हम मुस्कुरा देते है…!

www.hshayari.in

Click Here

बेशक तुझसे कहा नहीं जाता
मगर ये सच है की जान अब तेरे
बिन रहा नही जाता

www.hshayari.in

Click Here To Subscribe

आंसू से पलके भींगा लेता था,
याद तेरी आती थी तो रो लेता था,
सोचा था की भुला दूँ तुझको मगर,
हर बार ये फैसला बदल लेता था

www.hshayari.in

Click Here To Subscribe

तेरा नाम ही क्यों ये दिल रटता है,
क्यों ये दिल सिर्फ तुझ पे ही मरता है,
न जाने कितना नशा है तेरे इश्क में,
अब तो तेरी याद में ही ये दिन कटता है।

www.hshayari.in

Click Here To Subscribe

गलत सुना था कि मोहब्बत आँखों
से होती है, दिल तो वो भी चुरा
लेते है जो पलकें नहीं उठाते है

www.hshayari.in

Click Here To Subscribe

मोहब्बत में तेरी हम
कुछ ऐसा कर जायेंगे,
संग तेरे हम जिए न जिए,
बिन तेरे जरूर मर जायेंगे

www.hshayari.in

Click Here To Subscribe

Click Here

खुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते
सदा खुशियां हो तेरे रास्ते
हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुश्बू फूलों का साथ निभाती है
जिस तरह

www.hshayari.in

Click Here To Subscribe

Click Here

वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे
दूर से जब इतना याद करते है आपको
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे

www.hshayari.in

Click Here To Subscribe