बिन तेरे मेरी हर खुशी
अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए
तू कितना जरूरी है
तुम्हारी राह का हर पत्थर फूल बन जाए
खुशियों के बादल झूम के बरस जाएं
जो मांगो रब से वो आज ही मिल जाए
यही हमारी आपके लिए शुभकामनाएं
मुझे नही चाहिये बड़ी बड़ी खुशियां
तुमसे बात हो जाये तो हर खुशी मेरे
कदमो में होती है..!
उदास हो तो कभी तो मेरी हंसी
मांग लेना गम हो तो मेरी खुशी मांग
लेना रब तुझे लम्बी उम्र दे,
एक पल भी कम पडे तो मेरी
जिन्दगी मांग लेना,
करे पैगाम तो एक बहाना था
इरादा तो आपको याद दिलाना था
आप याद करे य न कोई बात नही
पर आपकी याद बस इतना ही आपको
आती है, बताना था
उदास रहो कभी तो तुम मेरी हँसी मांग लेना
गम हो तो मेरी खुशी मांग लेना
रब तुम्हें लम्बी उम्र दे
एक पल भी कम पडे तो तुम मेरी
जिंदगी मांग लेना
दिल के बाजार में दौलत नहीं देखी जाती
प्यार हो जाए तो सूरत नहीं देखी जाती
एक ही साथी पर लूटा देना अपना सब कुछ
क्योंकि पसंद हो चीज तो कीमत नहीं देखी जाती
हर लड़की को कम से कम इतना
आत्मनिर्भर जरूर बनना चाहिए कि
कभी उसे जीवन में शादी के बाद ये
ना सुनना पड़े कि अगर मैं तुम्हें पैसे
ना दूं, तो तुम कुछ भी नहीं कर सकती
किस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत
जो वक़्त भी दे प्यार भी करे और
ख्याल भी रखे…!
बिन तेरे मेरी हर खुशी
अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए
तू कितना जरूरी है