कुछ दिन और ही सही,
मगर जब भी मिलेंगे तो
मुलाकात रोमांटिक होगी जान !

www.hshayari.in

please subscribe

www.hshayari.in

TRUE LOVE
ना कभी बदले ये लम्हा.
ना बदले ये ख्वाइश हमारी,
हम दोनों ऐसे ही रहे एक दूसरे के
जैसे तुम चाहत और मैं जिंदगी तुम्हारी

please subscribe

पत्थर की मूरत को लगते
है, छप्पन भोग
और दो वक़्त की रोटी के लिए
मर जाते है, हजारो लोग

please subscribe

Click Here

www.hshayari.in

please subscribe

जैसे जीने के लिए पानी की
ज़रुरत है ..
दिल के लिए धड़कन जरुरी
है.. वैसे ही मेरे जीने के लिए
आप जरुरी हो ..

please subscribe

एहसास के दामन में आंसू
गिरा कर देखो,
प्यार कितना है कभी हमे
आज़मा कर देखो,
बिछड़ कर तुमसे क्या होगी
दिल की हालत,
कभी किसी आईने पर
पत्थर गिरा कर देखो

please subscribe

कुछ नहीं चाहिए तुम्हारी एक
मुस्कान ही काफी है….
तुम दिल मे बसे रहो
ये अरमान ही काफी है….
हम ये नहीं कहते हमारे
पास आ जाओ….
बस हमें याद रखना ये एहसास ही
काफी हैं…

www.hshayari.in

please subscribe

बेहद खूबसूरत एहसासों से गुजर रहा है
मेरा प्यार उधर बरसात की झड़ी
इधर तेरी यादों की फुहा…!!!

www.hshayari.in

please subscribe

प्यार दिल से किया है, आपसे तो दिल से ही निभाएंगे
आप चाहे लाख बार रूठ जाओ मुझसे, हम
हर बार आपको मनाएंगे

www.hshayari.in

please subscribe

दुनिया की भीड़ में चाहे इंसान
सबकुछ भूल जाए
कितनी ही मौज मस्ती में खो जाए
पर अकेले में वो उसे ही
याद करता है
जिसे वो दिल से प्यार करता है

www.hshayari.in

कितना सरफिरा है.. यह मेरा दिल भी..
धड़कता मेरे लिए है….!!
और.. तड़पता सिर्फ तेरे लिए है..!!…

Click Here