Your Page!
TRUE LOVE
ना कभी बदले ये लम्हा.
ना बदले ये ख्वाइश हमारी,
हम दोनों ऐसे ही रहे एक दूसरे के
जैसे तुम चाहत और मैं जिंदगी तुम्हारी
Your Page!
कुरबान हो जाऊँ उस रब पर, जो
दरवाजा भी वहाँ से खोलता है
जहाँ से उम्मीद भी ना हो !!
Your Page!
पत्थर की मूरत को लगते
है, छप्पन भोग
और दो वक़्त की रोटी के लिए
मर जाते है, हजारो लोग
Your Page!
जैसे जीने के लिए पानी की
ज़रुरत है ..
दिल के लिए धड़कन जरुरी
है.. वैसे ही मेरे जीने के लिए
आप जरुरी हो ..
Your Page!
कितना सरफिरा है.. यह मेरा दिल भी..
धड़कता मेरे लिए है….!!
और.. तड़पता सिर्फ तेरे लिए है..!!…
Your Page!
अपनी कलम से लिखूं वो लफ़्ज़ हो तुम
अपने दिमाग से सोच लूँ वो ख्याल हो तुम
अपनी दुआओ में मांग लूँ वो मन्नत हो तुम
और जिसे हम अपने दिल में रखते हैं
वो चाहत हो तुम
Your Page!
दुनिया की भीड़ में चाहे इंसान
सबकुछ भूल जाए
कितनी ही मौज मस्ती में खो जाए
पर अकेले में वो उसे ही
याद करता है
जिसे वो दिल से प्यार करता है
Your Page!
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस-पास हूँ,
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!
Your Page!
बेहद खूबसूरत एहसासों से गुजर रहा है
मेरा प्यार उधर बरसात की झड़ी
इधर तेरी यादों की फुहा…!!!
Your Page!
कौन कहता है
मोहब्बत बरबाद करती है
निभाने वाला मिल जाए तो
दुनिया याद करती है
Your Page!
जब भी तुम्हारी याद आती
हम दिल पर हाथ रख लेते हैं”
क्योंकि हमें पता है तुम कही
मिलों या ना मिलों यहाँ जरूर
मिलोगे