हम नहीं कहते कि
हमें जिंदगी का…..!
हिस्सा बनाएं रखना
बस दूर होकर भी दुरियां ना लगे
इतना सा रिश्ता बनाए रखना….

www.hshayari.in

किसकहा है कि आपकी
याद नहीं आती…
आपको बीना याद किए…
कोई रात नहीं जाती..
वक़्त बदल जाता है..
आदत नहीं जाती..
आप खास हो ये बात हर बार
तो कही नहीं जाती..!!

www.hshayari.in

अच्छे रिश्तों को वादे और
शती की जरूरत नहीं होती
बस दो खूबसूरत लोग चाहिए
एक निभा सके
और दूसरा इसको समझ
सके.

www.hshayari.in

ईश्वर आपको वह हर खुशी दे जो
आप हर रोज ईश्वर के सामने सर
झुका कर कहते है।

www.hshayari.in

रिश्तों को वक्त पर वक्त देना
उतना ही जरूरी है
जितना पौधों को वक्त पर देना

www.hshayari.in

जिंदगी में हरदमहंसते रहो
हंसना जिंदगीकीजरूरत है
जिंदगीको इस
अंदाजाजीयो कि
आपकोदेखकरलोगाकहें
किजिंदगी
कितनी खुबसूरत है

www.hshayari.in

आपकी मुस्कान कभी
होंठों से ना छूटे
ज़िन्दगी में कभी कोई
आपसे ना रूठे
ईश्वर की कृपा हो
आप पर इतनी कि
आसमान के तारे भी
आप की मर्जी से टूटे

www.hshayari.in

दिल से प्यार करते हैं दिल
से निभाएंगे जब तक जिंदा
है सिर्फ तुमको ही चाहेंगे

www.hshayari.in

फुरसत मिले तो याद
करना हमारी भी कमी
का एहसास करना
हमें तो आदत है
आपको याद करने की
अगर डिस्टर्ब किया हो
तो माफ करना

www.hshayari.in

ईश्वर आपको हमेशा
खुश रखे स्वस्थ रखें मस्त
रखें और सभी दुखों से दूर रखें
यही कामना है मेरी भगवान से

www.hshayari.in

Click Here

हम नहीं कहते कि
हमें जिंदगी का…..!
हिस्सा बनाएं रखना
बस दूर होकर भी दुरियां ना लगे
इतना सा रिश्ता बनाए रखना….

www.hshayari.in