तुम मानो ना मानो…
हम याद करेंगे…
तुम समझो ना समझो…
हम ऐतबार करेंगे…
क्या करें ये रिश्ता ही ऐसा है…
तुम मैसेज करो ना करो…
हम इंतजार करेंगे…!
अपना ख्याल रखना
कैसे हो आप बस बता देना

www.hshayari.in

कभी भुला देते हो, कभी
याद कर लेते हो…
कभी रुला देते हो, कभी
हँसा देते हो
पर सच कहु!!
जब आप दिल से याद करते हो,,
तो जिंदगी का एक पल
बढ़ा देते हो…

www.hshayari.in

मुझे सपनों से नहीं अपनी
से लगाव है
क्योंकि मेरे अपने ही मेरे
सपने हैं. शुभ रात्रि

www.hshayari.in

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
कभी हंसती है तो कभी रुलाती है,
पर जो हर हाल में खुश रहते है,
जिंदगी उनके आगे सर झुकाती
है !!

www.hshayari.in

तोहफा नहीं भेज
सकते इसलिए दुआएं
भेज रहे हैं
खुद नहीं आ सकते
इसलिए महकती
हवाएं भेज रहे हैं।

www.hshayari.in

खुदा हर नज़र से बचाए आपको
चांद सितारों से ज्यादा सजाएं
आपको दुख क्या होता है ये कभी पता
ना चले खुदा जिंदगी में इतना हंसाए
आपको..!!

www.hshayari.in

कोई कहता है चांद है सबसे प्यारा
कोई कहता है सितारा है सबसे प्यारा
मेरे ख्याल से वही है सबसे प्यारा
जो Message पढ रहा
है हमाराा

www.hshayari.in

हमे नहीं पता कि हम आपकी याद आते हैं या नही,
लेकिन आप हमे बहुत याद आते हो…

www.hshayari.in

Click Here

जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज है उसे जीकर तो देखों,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा,
एक कोशिश कर के तो देखो…!!

www.hshayari.in

दुनिया का सबसे सुंदर
गिफ्ट किसी को दिल
से याद करना और
उसे एहसास दिलाना
कि आप हमारे लिए
स्पेशल हो ।

www.hshayari.in

Click Here