ना ही कद बड़ा होता है ना हीं पढ़ बड़ा होता है,
बड़ा वो होता है जो, मुसीबत में एक-दूसरे के लिए
हमेशा खड़ा होता है।
खाली दामन भी भर देता है,
हर मुराद भी पुरी कर देता है।
जब देने पर आता है “कान्हा” तो,
लिखा तकदीर का भी बदल देता है।
अध बनाओ ऐख जहाँ तुम हो, वहाँ तुम्हें
सब प्यार करें जहाँ से तुम चले जाओ, वहाँ
तुम्हें सब याद करें न जहाँ तुम पहुँचने वाले हो
वहाँ सब तुम्हारा इंतज़ार करे
शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें
गहराई से निभाइये
लाजवाब मोती कभी किनारों पे
नहीं मिलते!
आपकी आँखो को जगा दिया हमने..
सुबह का फर्ज अदा किया हमने
मत सोचना कि ऐसे ही तंग किया हमने
उठकर सबसे पहले आपको….
ही याद किया हमने