www.hshayari.in

ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो क्योंकी ईश्वर वो नहीं देता, जो आपको अच्छा लगता है बलकि ईश्वर वो देता है, जो आपके लिए अच्छा होता है

www.hshayari.in

वोलिलावावेहोते हैं.जिनमें न हक़ हो, न शक हों, न अपना हो, न पराया हो,न दूर हो, न पास हो, न जात हो, न जज़बात हो,सिर्फ अपनेपन का एहसास ही एहसास हो…

जहाँ ‘अहम’ और ‘वहम’ जिंदा
रहते हैं..वहाँ ‘प्रेम’ और ‘हम’ के रिश्ते मर जाते हैं…

www.hshayari.in

जीजतना दूर होता है नजरों से
वो उतना ही दिल के पास होता है…
मुश्किल से भी जिसकी एक झलक
देखने को न मिले वही तो जिंदगी में
सबसे खास होता हैं…

www.hshayari.in

प्रेरित करने वाली बातों
को न सिर्फ सुनें
बल्कि उसे अपनी
सोच का एक हिस्सा
बनाएँ…!!

www.hshayari.in

मेहनत का फल और
समस्या का हल देर से ही सही
लेकिन मिलता जरूर है..

www.hshayari.in

जीवन में किसी के प्रति की गई भलाई
व्यर्थ नही जाती ,वह कब किस रूप मे
आप के पास लौट कर आयेगी ये सिर्फ
पुलर शुभकामईश्वर जानते है।

Click Here

www.hshayari.in

जिंदगी में सबसे बड़ा
धनवान वो इंसान होता
हैं… जो दुसरो को अपनी
मुस्कुराहट देकर
उनका दिल जीत लेता हैं…

Subscribe to relaxing music

www.hshayari.in

मुठ्ठियों में कैद है जो खुशियाँ
वो बांट दो यारो
ये हथेलियां तो इक दिन वैसे भी
खुल ही जानी है.

www.hshayari.in

चार वेदो का अर्थ ना जानो तो कोई बात
नहीं। परंतु समझदारी, जवाबदारी,
वफादारी, और ईमानदारी,
ये चार शब्दों का मर्म जानों
तो भी जीवन सार्थक हो जाये।

subscribe mi