ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो क्योंकी ईश्वर वो नहीं देता, जो आपको अच्छा लगता है बलकि ईश्वर वो देता है, जो आपके लिए अच्छा होता है
वोलिलावावेहोते हैं.जिनमें न हक़ हो, न शक हों, न अपना हो, न पराया हो,न दूर हो, न पास हो, न जात हो, न जज़बात हो,सिर्फ अपनेपन का एहसास ही एहसास हो…
जहाँ ‘अहम’ और ‘वहम’ जिंदा
रहते हैं..वहाँ ‘प्रेम’ और ‘हम’ के रिश्ते मर जाते हैं…
जीजतना दूर होता है नजरों से
वो उतना ही दिल के पास होता है…
मुश्किल से भी जिसकी एक झलक
देखने को न मिले वही तो जिंदगी में
सबसे खास होता हैं…
प्रेरित करने वाली बातों
को न सिर्फ सुनें
बल्कि उसे अपनी
सोच का एक हिस्सा
बनाएँ…!!
मेहनत का फल और
समस्या का हल देर से ही सही
लेकिन मिलता जरूर है..
जीवन में किसी के प्रति की गई भलाई
व्यर्थ नही जाती ,वह कब किस रूप मे
आप के पास लौट कर आयेगी ये सिर्फ
पुलर शुभकामईश्वर जानते है।
मुठ्ठियों में कैद है जो खुशियाँ
वो बांट दो यारो
ये हथेलियां तो इक दिन वैसे भी
खुल ही जानी है.