कोई दिल की ख़ुशी के लिए
ववेई.दिल्लगी के लिए…
हर कोई प्यार ढूंढ़ता है यहाँ,
अपनी तनहा सी ज़िन्दगी के लिए…

www.hshayari.in

दिल चाहे तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना।।
हम रहते हैं आपके ही दिल में
वक्त मिले तो तलाश कर लेना….!

www.hshayari.in

आंचल में सजा लेना कलियां…
जुल्फों में सितारे भर लेना…
ऐसे में कभी जब शाम ढले…
तुम याद हमें भी कर लेना…

www.hshayari.in

लेना ही मोहब्बत नहीं होती, किसी के दूर
रहने पर उसको पल पल याद करना
भी मोहब्बत होती है..!

www.hshayari.in

तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर
बना दिया दिल को,
ना कोई काम करता है
ना कोई बात सुनता है.

www.hshayari.in

रूह के रिश्तों की यही खूबी
है महसूस हो ही जाती है कुछ
बातें अनकही….

www.hshayari.in

जब तेरा नाम जुबान पर आता है,
पता नही मन क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे मन को,
कि चलो कोई तो है अपना,

www.hshayari.in

Click Here

शरीर को स्पर्श करने वाले तो
लाखों मिलते है, पर जो दिल
को स्पर्श कर जाये वही सच्चा
प्रेम है

www.hshayari.in

अंजाम की परवाह होती तो, हम
मोहब्बत करना छोड़ देते,
मोहब्बत में तो जिद्द होती है, और
जिद्द के बड़े पक्के हैं हम,

www.hshayari.in

Click Here

कभी तुम्हारी याद आती है,
कभी तुम्हारे ख्वाब आते है…
मुझे इस कदर सताने के,
तरीके तुम्हें बेहिसाब आते है..

www.hshayari.in

Click Here